हिंगलिश को भूल जाइए

आज एक तकनीकी पोस्ट कर रहा हूँ..

वैसे तो बहुत दिन हुए ढंग से ब्लॉगिंग किये हुए पर देर आये दुरुस्त आये..
दिमाग में बहुत हलचल मची हुई है और मन कुड़-बुड़ कुड़-बुड़ कर रहा है… तो जनाब अपना धैर्य ठीक उसी तरह बनाए रखिये जैसे हमने राखी का स्वयंवर देखते हुए रखा था..

दरअसल यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जिन्हें किसी भी हिंगलिश में लिखे पोस्ट को पूरी तरह से हिन्दी में बदलना है और वो भी ज्यादा से ज्यादा 5 सेकंड में..

बात को थोड़ा और स्पष्ट करता हूँ..
मान लीजिये मैंने कुछ ऐसा लिखा है :

aaj ek takniki post kar raha hoon..
waise to bahut din hue dhang se blogging kiye hue par der aaye durust aaye..
dimaag mein bahut halchal machi hui hai aur man kud-bud kud-bud kar raha hai to janab apna dhairya theek usi tarah banaae rakhiye jaise humne rakhi ka swayamvar dekhte hue rakha tha..

हिन्दी पर पूरी तरह से अंग्रेजी में..
अब मुझे लगा की शायद यह हिन्दी में हो तो बेहतर लगेगा..
पर अगर आप गूगल इंडिक ट्रांसलिटरेशन का इस्तेमाल करेंगे तो हर शब्द के बाद स्पेस दे दे कर थक जाएंगे और हार कर छोड़ देंगे..

कुछ महीनों पहले मैंने अपने Gtalk पर एक ईमेल ID को जोड़ा था और कुछ ही दिनों में मुझे ये मिला..

आप पहले : en2hi.translit@bot.talk.google.com अपने Gtalk पर जोड़िये..

उसके बाद आपको जैसे हम Gtalk पर अपने दोस्तों से बातें करते हैं, बिलकुल वैसे ही इससे भी बात करनी है.. फर्क इतना कि जो आप अंग्रेजी में लिख कर इसको देंगे, उसे यह हिन्दी में बदल कर वापस लौटाएगा…

तो यह बॉट ऊपर लिखे परिच्छेद को कुछ ऐसे बदलेगा :

तो अगर आप 10 पन्ने अंग्रेजी में लिख चुके हैं तो गूगल इंडिक पे जा कर स्पेस से टुकुर टुकुर ना करियेगा..
बस पूरे पोस्ट को कॉपी-पेस्ट कर दीजिये इस बॉट के सामने॥

और यह करीबन कुछ सेकंड (आपके लेख की लम्बाई पर निर्भर है की यह कितना समय लेगा और अगर आपका लेख काफी बड़ा है तो उसे कुछ हिस्सों में तोड़ कर बदलें) बाद ही आपको पूरी कहानी हिन्दी में दे देगा..

पर पर पर..
चीज़ें इतनी आसान नहीं हैं..
यह परिवर्तन तो कर देता है पर इसमें कुछ खामियां हैं (जैसे सही तब्दीली ना हो पाना), जहाँ गूगल इंडिक आपके काम आएगा..
जो भी पोस्ट आपके सामने हिन्दी में है, उसे आप कॉपीपेस्ट कर के गूगल इंडिक पर ले आइये और जो शब्द गलत परिवर्तित हुए हैं, उन्हें झट से यहाँ बदल लीजिये..

इससे आपका बहुमूल्य समय काफी हद तक बच सकता है…

यह तरीका उन लोगों के बहुत काम का है
१.) जो हिन्दी प्रेस में हैं
२.) जो लम्बी टिप्पणी हिंगलिश में लिखने के बाद हिन्दी में पोस्ट करना चाहते हैं
३.) जो किसी हिंगलिश मेल को हिन्दी में बदल कर भेजना चाहते हैं…
इत्यादि इत्यादि..

यह पूरा पोस्ट मैंने नोटपैड में हिंगलिश में ही लिखा है और फिर उस बॉट ने मेरा पूरा काम किया है..

तो बताइयेगा कैसा लगा आपको यह तरीका..
अगले पोस्ट का इंतज़ार जितना आपको है उतना ही मुझको.. 😛

पर एक बात और :
इस महीने का सर्वश्रेष्ठ गाना सुनना मत भूलियेगा : आओ जी (कैलाश खेरकैलासा चांदन में)
गाने के बोल आप यहाँ पर देख सकते हैं…सुंदर बोल और उतनी ही खूबसूरत गाइकी…

सायोनारा !!
आदाब..

2 thoughts on “हिंगलिश को भूल जाइए

  1. काम की जानकारी
    धन्यवाद
    दो लिंक में भी देता हू जहा आप सीधे ही
    हिंगलिश (रोमन) लिखते हुए हिन्दी
    में टाइप कर सकते हें
    http://www.quillpad.in/hindi/editor.html

    http://www.giitaayan.com/x.htm

    ओर भाई ये टिप्पणी मॉडरेशन हटाओ यार

    Like

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s