लडकियां बनाम समाज

बस खचाखच भरी थी और लोग जैसे तैसे अपने से ज्यादा अपने जेबों को संभाल रहे थे..
तभी निशा बस में चढ़ी क्योंकि उसे दूसरे बस के जल्दी आने की उम्मीद नहीं थी..

एक नवयुवक ने नवयुवती को देखा तो झट खड़ा होने को आया..
और कहा – “आप बैठिये, मैं खड़ा हो जाता हूँ |”
निशा ने हाथों से इशारा करते हुआ कहा – “धन्यवाद, पर लड़कियां अब लड़कों की मोहताज नहीं है | आप ही बैठिये |”

लड़का शर्मसार हो गया और उसने अपना सर झुका लिया |
निशा ने अपना ही नहीं परन्तु देश की हर लड़की का सर ऊँचा कर दिया था |
आस-पास के लोग सोच में पड़ गए…

बस चलती रही…

6 thoughts on “लडकियां बनाम समाज

  1. सही बात है
    कहाँ अबला रही औरत कहाँ बेबस ही लगती है
    पहुँची आस्मा तक वो रहा अब क्या सिखाना है
    अच्छी रचना शुभकामनायें

    Like

  2. भाई जी ऐसी घटना पहली बार सूननें को मिली है , यहाँ तो लड़कियाँ बैठे को ऊठा देती हैं ।

    Like

  3. भाई जी,

    बचपन से ही आदत डाली गई थी….की महिलाओ के लिए सीट छोडनी चाहिए…..इसी असमंजस में कई सफ़र निकलते हैं….की अगर खड़े होते हैं तो बड़ा लम्बा सफ़र है…..खड़े खड़े गुजारना पड़ेगा….अगर नहीं होते हैं तो सोछ्ते हैं………ये सही बात नहीं है……….आपने इस पूरे फेर से ही निकाल दिया…… 🙂 बकिओं का तो पता नहीं……….पर मेरे आलस को आपने जरुर बढ़ावा दे दिया…..

    बाकि आपके चिठ्ठे पढके अच्छा लगा…..

    जय राम जी की

    Like

Leave a comment