![]() |
कॉलेज में कई गीत बनाए और गाए भी. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस फिल्म में भी संगीत दिया और पार्श्व में चल रहे कविता को भी मैंने ही लिखा है.
यह फिल्म दिल्ली के दूसरे पहलू को दर्शाने की कोशिश कर रहा है. एक पहलू तो वह जिसने दिल्ली को पिछले कुछ सालों में बहुत ही नकारात्मक दृष्टि प्रदान की है. इस फिल्म के ज़रिये हम दिल्ली में बदलाव की बात कर रहे हैं. बदलाव जो सड़कों पर उतरने से नहीं आता वरन खुद के भीतर से ही आता है. आम लोगों के सड़कों पर उतरने से आम आदमी ही परेशान होता है. आज तक इतने प्रदर्शनों से ना ही भ्रष्टाचार रुका और ना ही लड़कियों पर हो रहा अत्याचार.
इस फिल्म के जरिये यह गुहार लगायी गयी है कि बदलाव खुद से दूसरों तक फैलाओ और अपने घर को पहले स्वच्छ करो.
आशा है कि आपको यह प्रयास अच्छा लगेगा. विडियो देखें और अपनी राय ज़रूर दें.
पूरी कविता:
एक शहर देखा है मैंने
जहाँ सहर-ए-आफताब* से फिज़ा ज़र्द होती है (*सुबह की धूप)
जहाँ चाय के धुंए में फिक्रें सर्द होती हैं
जहाँ हर गली अपनी ही कहानी बिखेरता है
जहाँ हर इंसान अपनी किस्मत टटोलता है
एक शहर
जो गम और खुशी का मेल है
जो सही और गलत का खेल है
जो हर सोच को पनाह देता है
जो हर नज़र को निगाह देता है
जो हर मोड़ पे बदलता है
जो हर मौसम में मचलता है
जो कई मुकामों पे बहकता है
पर एक दूसरे से संभलता है
जो दर है हर मज़हब का
जो घर है शान-ओ-अज़मत* का (*शान और महानता)
जो यहाँ के लोगों की पहचान है
जो गैरों को मेहमान है
एक शहर
जो निशाना है जुर्म का
जिसको भय है खौफ का
पर
ये खेल है सिर्फ एक सोच का
एक सोच का जो इंसान को इंसान बनाती है
एक सोच का जो बदलाव लाती है
एक सोच जो साथ चलना सिखाती है
एक सोच जो निर्भय आवाज़ उठाती है
एक सोच जो खुद में विश्वास जगाती है
एक सोच जो शहर को घर बनाती है
एक शहर
जिसका आप बदल सकते हैं
अपनी सोच से, एक नयी सोच से
अब बदलाव दूर नहीं
अब दिल्ली दूर नहीं!
आपके द्वारा अपलोडेड गीत पढ़ता/सुनता रहा हूँ…पर सुनने का सौभाग्य आज मिला…नखरेवाली की यूडलिंग कमाल की है…विडियो गज़ब है पूरा दिल्ली का दिल उड़ेल दिया…
LikeLike
धन्यवाद अपना समय देने के लिए और टिप्पणी के लिए भी!
LikeLike
बहुत ख़ूब बधाई प्रतीक भाई! आपकी आवाज़ कमाल की है आप तो मेरी ग़ज़लों को भी आवाज़ दे सकते हैं एक कोशिश करिए
LikeLike
दिल्ली गाता हुआ सा
LikeLike
वाह भाई।
LikeLike
बहुत बेहतरीन विडिओ ! कमाल की प्रस्तुति ….
RECENT POST : मर्ज जो अच्छा नहीं होता.
LikeLike
धन्यवाद सर.. इस फिल्म में आवाज़ श्री भास्कर जी की है..
मेरी आवाज़ आप दाएँ हाथ पर ऑडियो चैनल से सुन सकते हैं..
पसंद आये तो आपके गज़लों को भी आवाज़ दे सकता हूँ.. बताएँ..
LikeLike
कल 03/10/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
धन्यवाद!
LikeLike