बेईमान तूफ़ान

बिखरते पत्तों का चेहरे पर लगना,
ठंडी हवा का ज़ुल्फों को चूमना,
खुशबू मिट्टी की तन में उतरना
और हमारा सड़कों पर बेफिक्री से भीगना….
आज मौसम बड़ा बेईमान है, आया यहाँ कोई तूफ़ान है

ढलता सूरज नहीं,
यह तो बादल का आंचल है,
यह सन्नाटा सुनसान नहीं,
बस आंधी की आहट है,
आज मौसम बड़ा बेईमान है,
आया यहाँ कोई तूफ़ान है…

One thought on “बेईमान तूफ़ान

Leave a reply to Udan Tashtari Cancel reply