“थूकना”, यह एक ऐसा शब्द है, एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे हर भारतीय बहुत ही परिचित और बहुत ही अनजान है। परिचित इसलिए क्योंकि वो इस क्रिया को दिन में कई बार करता है और अनजान क्योंकि वह यह प्रक्रिया अनायास ही करता रहता है। जिस कुशलता से हम साँस लेते हैं, उसी दक्षता से हम थूकते भी हैं।
यह तो हम भारतीयों की कला ही मानिए कि ऐसे कार्य को भी बेझिझक कर जाते हैं और उससे भी ज्यादा अचंभित करने वाली बात यह है कि जो दर्शक-दीर्घा वाले लोग हैं, उन्हें भी इस बात का ज्ञान नहीं होता कि सामने वाला व्यक्ति यह कर गया। हम इस थूकन प्रक्रिया के इतने आदी हो चुके हैं कि अब यह हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा बन चुका है। बचपन से ही हम अपने आस पास लोगों को यह अनोखी कला के धनी बने पाते हैं। कोई दीवार पे थूक रहा है, कोई सड़क के किनारे, कोई सड़क के बीच तो कोई चलती बस में से राहगीर पर।

चित्र: इंटरनेट बाबा की देन है
भाईसाब, भारत में तो ऐसे कई गली कूचे हैं कि अगर कोई मनुष्य किसी अनजान गली से गुज़र रहा है तो उसके ऊपर टपाक से “गीली तीर” लगती है और इससे पहले कि वो समझ सके कि यह किस घर से आया, वो उन तंग गलियों की चहचाहट और घरों की बनावट से ही डर के तेज़ी से निकल जाता है। पर वहाँ के रहने वाले बाशिंदों को यह कला की पूरी पहचान है और वो बड़ी चतुराई से इन तीरों से बच निकलते हैं, हर बार!
तो हम बचपन से ही इस कला को आम मानते हैं और कई बार तो दोस्तों के बीच यह शर्त और लग जाती है कि कौन कितनी दूर थूक सकता है। और जब हम बहुत दूर नहीं पहुँच पाते हैं तो निराश हो जाते हैं कि यह अद्भुत कला हम न सीख पाए। पर अगर बड़े हो कर विदेशों में यह कला प्रदर्शन करते हैं तो जुर्माना देते हुए पाए जाते हैं (और सोचते हैं कि यहाँ तो इस कला की कोई कद्र ही नहीं!)
मेरा तो यह मानना है कि थूकन कला की प्रतियोगिताएँ आयोजित होनी चाहिए क्योंकि हमारे देश में एक से एक धुरंधर इस कला में महारत हासिल कर के बैठे हैं। अपने दूकान के गल्ले पर बैठे-बैठे यों थूकते हैं कि सीधा दूसरी तरफ बह रहे नाले में छपाक! राह चलते लोग हैरत और सम्मान से सलाम ठोक कर जाते हैं। महोदय, अगर इस कला को भुनाना है तो इसकी प्रतियोगिताएँ स्कूल, कॉलेज, जिला, शहर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक करवाई जाएँ और फिर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग करने के लिए पाकिस्तान, बंगलादेश, इत्यादि जैसे देश तो हैं ही जहाँ यह कला लोग अपने पितृदेश से सीख कर गए हैं। मैं तो कहता हूँ कि धीरे-धीरे सही मार्केटिंग द्वारा इसको और देशों में फैलाया जाये और फिर देखी भारत का बोल-बाला। अकेले इस खेल में ही इतने पदक जीत जाएँगे कि चीनी और अमरीकी दाँतों तले थूक निगल लेंगे!
“ज़्यादा दूर तक थूकना”, “थूक कर निशाना लगाना”, “सीमित समय में सबसे ज़्यादा और सबसे दूर थूक पाना” जैसे विविधता के साथ इसकी शुरुआत की जा सकती है। बाकी तो आजकल सब मार्केटिंग का खेल है। सही से किया जाये तो कचरा भी सोने के भाव बिक ही रहा है। मेरे विचार में थूकना भारतीयों के जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है तभी तो इतने मुहावरे भी थूकने पर भारत में बहुत प्रचिलित हुए हैं जैसे:
- थूक कर चाटना (कितने ही भारतीय नेता इस मुहावरे को चरितार्थ करते हैं। पहले अपने बेहूदे बयान थूकते हैं और फिर बड़ी बेशर्मी और सफाई से चाट भी जाते हैं)
- मुँह पर थूकना (अब इस श्रेणी में तो हर रोज कई लोग आते हैं। बेइज्ज़ती करने में तो कईयों को इतना मज़ा आता है कि फिर वो यही कहते पाए जाते हैं कि“फलां के मुँह पर थूक आया”, “फलां के मुँह पर ऐसा थूका कि रोने लगा”, इत्यादि। और फिर कई लोग तो ऐसे हैं जो इस मुहावरे को कुछ ज़्यादा ही गंभीरता से लेते हैं और वाकई में थूक आते हैं किसी के मुँह पर!)
- थू-थू होना (यह श्रेणी भी कई नेताओं के लिए बहुत सटीक बैठती है। जहाँ जाते हैं, थू थू करवा आते हैं। और आजकल तो सोशल मीडिया पर भी यह करना बहुत आसान हो गया है। एक बयान दो और हज़ारों की थू-थू मुफ्त पाओ!)
ऐसे ही और कई मुहावरे हैं जिनका विश्लेषण हम भारतीयों पर सौ दम फिट बैठता है।और फिर जहाँ लोग गुटखा तम्बाकू में लिप्त हैं, वहाँ थूकना न हो तो कहाँ हो? थूक-थूक कर रंगीन दीवार बनाने की कला तो कोई हमसे ही सीखे। और यह तो विशेषकर सरकारी दफ्तरों की सीढ़ियों में बेहद आसानी से पाए जाने वाली कलाकृतियों में से है।

चित्र: इंटरनेट बाबा की देन है
और आजकल जिस तरह के “मॉडर्न आर्ट्स” चल/बिक रहे हैं, अगर कुछ थुक्कड़ों को एक चार्ट पर थूक कर अपनी कला उजागर करने को कहा जाए तो करोड़ों में वो पेंटिंग “मॉडर्न आर्ट्” के नाम पर विदेशों में बिकेगी। मैं तो कहता हूँ कि कई निठल्ले रातों-रात अमीर हो जाएँगे और देश का नाम रौशन करेंगे! अंत में तो यही कहना चाहूँगा कि भगवान का दिया इस देश में सब कुछ है। बस आवश्यकता है एक पारखी की, उसको पहचानने की। फिर देखिये कि यह “थूकन कला” भारत को कहाँ से कहाँ ले जाती है!
इसी आशा के साथ कि अब हम सब मिलकर इस “वाट ऐन आईडिया सर जी!” पर चिन्तन और कार्य शुरू करेंगे, तब तक “ताकते रहिये, रुकते रहिये, थूकते रहिये, चूकते रहिये और जो ना चूके, तो लुकते रहिये!”
बहुत ढंग से धोया है आपने थूकन कर गन्दगी फैलाने वालों को।
LikeLike
जानते हुए भी लोग बार बार ये गलती करते है,
RECENT POST : बिखरे स्वर.
LikeLike